DESH KI AAWAJ

बालाजी धाम मे चल रहा अखण्ड रामायण पाठ

मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर

बामणियाँ बालाजी धाम मे चल रहा अखण्ड रामायण पाठ

नसीराबाद क्षेत्र का ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल है बालाजी धाम

नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल बामणियाँ बालाजी धाम पर सावन मास मे अखण्ड रामायण पाठ चल रहा है । पुजारी विनोद वैष्णव ने बताया कि इस बार सावन मास पर बालाजी मे प्रतिदिन दर्शनार्थियों की भीड आती रही है । भक्तों द्वारा इस बार सावन मास मे कई बार सहस्त्र जलधारा कार्यक्रम हुए । यहां स्थापित बालाजी की मूर्ति बडी चमत्कारी एवं कार्य सिद्ध करने वाली है । यहां वर्ष के दोनो नवरात्रि मे भी नो दिन तक अखण्ड रामायण पाठ होता है । व दूर दूर से भक्त गण बालाजी की चमत्कारी प्रतिमा के दर्शन करने आते है । भाद्रपद सुदी दुज को यहां विशाल मेला भरता है । आस पास के ग्रामीण गाजे बाजे के साथ बालाजी का झण्डा लेकर आते है । अगले माह के 8 सितम्बर , बुधवार को बालाजी का मेला भरेगा व 7 सितम्बर , मगंलवार को भजन संध्या का कार्यक्रम इस बालाजी धाम पर रहेगा । अभी बालाजी मे चल रहे अखण्ड रामायण पाठ मे रामायण पाठी सोहन लाल वैष्णव कदमपुरा , ताराचंद भिनाय , घीसालाल वैष्णव बीती किशनगढ़ , राधेराधे नसीराबाद , गोपाल वैष्णव रिवरिया कला , कैलाश वैष्णव सान्दोलिया , शिवराज शर्मा सनोद , दिनेश वैष्णव , रणजीत शर्मा , बनवारी वैष्णव , महावीर प्रजापत के साथ पुजारी परिवार द्वारा पाठ मे सेवा दी जारी है ।

admin
Author: admin