DESH KI AAWAJ

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ने मृतक पति की पत्नी को दिया 5 लाख का चेक

अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ने मृतक पति की पत्नी को दिया 5 लाख का चेक

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के बनेवड़ा के चबूतरीया स्थित उत्पादक सहकारी समिति के सचिव सुखदेव गुर्जर द्वारा गत दिनों दुर्घटना में मृत्यु होने वाले सांवर लाल गुर्जर की पत्नी शांति देवी को 5 लाख का चेक प्रदान किया । सचिव गुर्जर ने बताया कि अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा दूध देने वाले को सभी दुधियो का बीमा कराया जाता है । जिससे दुर्घटना में या आशिक मृत्यु होने पर 5 लाख का बीमा परिवार के आश्रितों को दिया जाता है । आज बुधवार सुबह चबूतरिया स्थित डेरी पर सादे समारोह में मृतक सांवरलाल की धर्मपत्नी रानी देवी को 5 लाख का चेक दिया गया । जिस पर मृतक की धर्मपत्नी एवं ग्रामीणों ने अजमेर डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी एवं सुखदेव बारवाल का धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर डेयरी सदस्य शंकर गिरी सूरजमल रावत, हाथी सिंह, सांवर लाल गुर्जर ,निक्की अग्रवाल, शंकर भांबरी, हाथी राम गुर्जर, मदनगिरी, छोटू दरोगा ,मांगना भांबी, भागचंद भांजी ,रामलाल गुर्जर आदि मौजूद थे ।

admin
Author: admin