एसएम सहगल फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से कृषि प्रशिक्षण आयोजित किया गया
एसएम सहगल फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक के सहयोग कृषि प्रशिक्षण आयोजित किया गया
एसएम सहगल फाउंडेशन वे एचडीएफसी बैंक के सहयोग से चल रही परिवर्तन परियोजना के तहत आज नांगल चौधरी वह निजामपुर ब्लॉक के नौगांव के किसानों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पशु डेयरी विभाग से श्री भूप सिंह जी डायरेक्टर ने कहा किसानों को हरियाणा की नस्ल की गाय वाले जिससे आपको अच्छी आमदनी होगी वह हरियाणा नस्ल की मुर्रा भैंस से पहले जिससे आप अपने परिवार के आमदनी को बढ़ा सकते हैं उन्होंने पशुओं की बीमारी के बारे में भी विस्तार से बतलाया और उनके उपचार के बारे में बताया किसानों को जागरूक किया बागवानी विभाग से श्री प्रेम सिंह यादव डायरेक्टर ने किसानों को बताया कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बाग लगवाएं जिस पर सरकार अनुदान भी देती है यह आपके आमदनी का बहुत ही अच्छा सूत्र है आप बाग के अंदर बस अभी किसानों को बतलाया कि आप स्टेप बेरी लगाएं मैं बहुत ही अच्छी फसल है और इससे आपके आमदनी भी बढ़ेगी क्योंकि हमारे क्षेत्र में इसकी खेती बहुत अच्छी होगी सरकार बागवानी के क्षेत्र में किसानों को काफी अनुदान दे रही है जिससे आप हासिल करके बागवानी के क्षेत्र में अच्छी कमाई कर सकते हैं कृषि विभाग से डॉ रोहिल्ला एसडीओ ने किसानों को बताया कि आप बाजरे की जगह मूंग की खेती करें जिस पर सरकार आपको 4000 की सब्सिडी भी देगी जो सीधे आपके खाते में आ जाती है उन्होंने किसानों को गोबर से गैस प्लांट तैयार करने की विधि बतलाई और उन्होंने बताया कि आप अपने पशुओं का गोबर इकट्ठा करके इससे गैस पैदा कर सकते हैं और गैस से अपनी रसोई के कार्य देसी खाना बनाना इत्यादि भी आप कर सकते हैं इससे पैसे की बचत भी होगी गोबर से बनी हुई गैस के बाद बताया गोबर खेत में खाद का काम करेगा उन्होंने किसानों को बताया कि आप खेत में ढांचा बिजाई करें और उसे 40 से 45 दिन के बाद काट दे जिससे खेत को हरा खाद मिल जाएगा गुडगांव से आए हुए नवीन प्रताप प्रोग्राम लीडर एमएस सहगल फाउंडेशन ने सभी किसानों को बताया कि आप खेती के अंदर परिवर्तन करके देखेंगे तो आप काफी कमाई करेंगे जैसे सब्जियों लगाना बाघ लगाना वह समय-समय पर खेतों में मिट्टी की जांच कराएं जांच कराने के बाद उनमें जिन चीजों की कमियां हैं उनकी पूर्ति करें खेतों में डालें जिससे हमारी खेती की पैदावार भी ज्यादा बढ़ेगी किसानों को समय-समय पर बीज और खाद भी दिए गए उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र के 9 गांव में काफी विकास कार्य करवा रही है संस्था के सदस्य ने बताया कि गांव में तालाब खुद बाय गांव में पानी के टैंक बनवाएं गरीब लोगों के शौचालय बनवाएं गरीब परिवारों की बकरियां दी गई जिससे वे अपने आमदनी को बढ़ा सकें महिला सशक्तिकरण पर काफी कार्य किए क्षेत्रों में किसानों को कृषि से संबंधित कार्य करने के लिए बढ़ावा भी मिला संस्था के सदस्य सुरजीत सिंह ने बताया की प्रोग्राम मंच संचालन किया और सदस्य हनुमान शर्मा ने आए हुए सभी अधिकारियों व किसानों का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि आपने अपना बहुत कीमती समय निकाल कर आज इस कृषि प्रशिक्षण में पहुंचने पर उन्होंने बहुत-बहुत धन्यवाद किया और इस अवसर पर संस्था के सदस्य कृष्ण कुमार वरिंदर रामदेव अंकुश शर्मा रामकिशोर सिद्धार्थ 9 गांव के किसान उपस्थित थे।