DESH KI AAWAJ

अग्निवीर पंजीकरण की अंतिम तिथि है 23 नवम्बर

भारतीय वायुसेना

अग्निवीर पंजीकरण की अंतिम तिथि है 23 नवम्बर

महिलाओं को मिलेगा अवसर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि बुधवार , 23 नवम्बर है। अग्निवीर के लिए इस बार महिलाओं को भी भाग लेने का अवसर मिलेगा।
भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायुसेना भर्ती-2023 के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 07 नवम्बर से आरंभ हुआ था। इसकी अन्तिम तिथि बुधवार 23 नवम्बर को है। पहली बार महिला उम्मीदवारों को भी अग्निवीर चयन प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है।
इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से सम्बधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट Indianairforce.nic.in से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार अग्निवीर की भर्ती के लिए 23 नवम्बर 2022 को सायं 5 बजे तक https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाईन पजींकरण कर सकते है। 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं इस भर्ती के लिए पात्र होगें। 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अगे्रंजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए। अग्रेंजी विषय में भी 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी 3 वर्षीय इजींनियरीग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।

admin
Author: admin