आईटी कार्मिकों का आंदोलन शुरू
जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कल
*आईटी कार्मिकों का आंदोलन शुरू
जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कल
11 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश, मांग नहीं मानी गई तो 3 मई से जयपुर में महापड़ाव
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। सोमवार से शुरू हुए महंगाई राहत बचत शिविर का बहिष्कार करते हुए राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के समस्त आईटी कार्मिकों ने सामूहिक अवकाश पर रहकर प्रदर्शन किया। इसी क्रम में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ इकाई अजमेर की जिलाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति पाराशर ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष कपिल चौधरी के आह्वान पर महंगाई राहत बचत कैंप का बहिष्कार कर राज्य के समस्त सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर सोमवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इसी क्रम में बुधवार को हड़ताल के तीसरे दिन दिन जिले के आईटी कार्मिक सामूहिक अवकाश पर रहकर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।यदि राज्य सरकार द्वारा संघ की मांगे नहीं मानी गई तो 3 मई से सरकार के खिलाफ जयपुर में होने वाले महापड़ाव में भी जिले से आईटी कार्मिक सम्मिलित होंगे।
आईटी यूनियन अजमेर जिला अध्यक्ष श्रीमती पाराशर ने बताया कि अजमेर जिले के लगभग 300 सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर हड़ताल के दूसरे दिन सामूहिक अवकाश पर रहे। दूसरे दिन जिले के आईटी कार्मिक कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुए तथा 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसी क्रम में सभी आईटी कार्मिक अपने-अपने ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए। अजमेर संघ के कार्यकारिणी सदस्यों तथा ब्लॉक प्रभारियों को दायित्व दिए गए हैं। अलग अलग टीम बनाकर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। किसी कारणवश आईटी कार्मिकों ने जिन ब्लॉक में ज्ञापन देकर सामूहिक अवकाश पर नहीं गए थे उन्हें मंगलवार से सामूहिक अवकाश में शामिल किया गया।
इन मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर है आईटी कार्मिक
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को तकनीकी विभाग घोषित करते हुए वेतन विसंगति दूर कर सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड पे 4200 एवं सूचना सहायक को की ग्रेड पे 3600 करवाना मुख्य मांग है। इसके साथ ही नाम परिवर्तन, शैक्षणिक योग्यता में बदलाव, एसीपी एवं प्रोग्रामर के पदों में विभागीय आरक्षण, हार्ड ड्यूटी एलाउंस, राजकीय अवकाश पर ड्यूटी करने की एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश अथवा डे ऑफ के स्पष्ट आदेश इत्यादि के समर्थन में राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करने हेतु आईटी संवर्ग के कार्मिकों द्वारा 24 अप्रैल से 2 मई तक सामूहिक अवकाश रहेंगे एवं मांगे नहीं मानने पर 3 मई से जयपुर में महापड़ाव किया जाएगा।