DESH KI AAWAJ

इंदौर आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही

इंदौर आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही

इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गत दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये 9 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 68 हजार रुपये मूल्य की 400 किलो महुआ लहान तथा 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गयी।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी ने बताया कि अभियान के तहत कल महू क्षेत्र के ग्राम हरसोला ,पत्थर नाला, दतौदा, आम्बाचन्दन व अन्य गाँवों में अवैध मदिरा निर्माण के स्थानों पर दबीश दी गई। जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) च के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व 02 व्यक्तियों को धारा 34(1) क के तहत गिरफ्तार कर मौके से उचित ज़मानत मुचलके पर छोड़ा गया | इस प्रकार कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्यवाही में 400 किलो महुआ लहान ,40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 68 हजार रुपए है।
उक्त कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह, मनीष राठौर,सुनील मालवीय ने की । कार्यवाही में आरक्षक सावन सिसोदिया,अजय चंद्रभाल ,ओमप्रकाश राठौर , रैकवार, सतेज कोपरगांवकर, मुकेश रावत ,,ज्योति गुर्जर, का योगदान भी रहा। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

admin
Author: admin