DESH KI AAWAJ

नाबालिग लड़की का अपहरण कर यौन शौषण करने का 5 हजार का ईनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार

नाबालिग लड़की का अपहरण कर यौन शौषण करने का 5 हजार का ईनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने 8 माह पूर्व एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर यौन शौषण करने के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसे कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि 11 मार्च को नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम के एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गत 8 मार्च को परिवार सहित घर में सो रहे थे। रात्रि को लगभग 1 बजे उसकी पत्नी लघुशंका के उठी तो पास में सो रही लड़की नहीं दिखी । परिवादी पिता ने उसकी पुत्री का अपहरण करने का आरोप ग्यारसी लाल मेघवंशी निवासी धोलादांता देरांठू पर लगाया। जिस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। इस मामले में एसपी वंदिता राणा ने आरोपी पर 5 हजार का ईनामी घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर व तकनीकी सहायता से नाबालिग लड़की सहित दस्तयाब किया । लड़की के बयानों के आधार पर आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में गठित टीम में हेड कांस्टेबल मोहनलाल, रामेश्वर लाल, सुरेश, हिम्मत तोशिक व महेश का सहयोग रहा।

admin
Author: admin