DESH KI AAWAJ

सडक दुर्घटना मे देर रात बीर घाटी मे मोटरसाइकिल पर सवार युवक की हुई मौत

सडक दुर्घटना मे देर रात बीर घाटी मे मोटरसाइकिल पर सवार युवक की हुई मौत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद बीर घाटी मे देर रात सडक दुर्घटना मे देरांठू के युवक की मौत हो गई । देरांठू निवासी गंगाराम (32) पुत्र मांगीलाल रावत देर रात 8 बजे के करीब अजमेर से देरांठू आ रहा था । वही माखुपुरा के करीब बीर घाटी मे किसी वाहन चालक ने टक्कर मार दी । जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही परिजन व पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी मौके पर पहुंचे । दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल अजमेर मे मोर्चरी मे रखवाया । जिसका आज पोस्टमार्टम होगा ।

admin
Author: admin