DESH KI AAWAJ

नसीराबाद डिग्गी में एक युवक ने नशे में खुदकुशी करने हेतु लगाई छलांग,पुलिस कास्टेबल ने बचाई जान

ब्रेकिंग न्यूज

नसीराबाद डिग्गी में एक युवक ने नशे में खुदकुशी करने हेतु लगाई छलांग,पुलिस कास्टेबल ने बचाई जान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के फ्रामजी चौक स्थित लाल डिग्गी में एक युवक ने नशे में खुदकुशी करने हेतु छलांग लगा दी।
वहीं मौके पर सदर थाना पुलिस कांस्टेबल जतन चौधरी की नजर पड़ते ही चौधरी ने डिग्गी में छलांग लगाकर युवक को बचा लिया। अचेत अवस्था में युवक को उपचार के लिए राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पहुंचाया । वहीं पुलिस विभाग में सूचना मिलने पर डीवाईएसपी जनरैल सिंह और थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने कांस्टेबल जतन के कार्य की बेहद सराहना करी ।

admin
Author: admin