DESH KI AAWAJ

सड़क दुघर्टना में एक युवक की हुई मौत, ग्राम में छाया शोक

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू ग्राम के बाईपास पर रहने वाले देरांठू निवासी एक युवक की शुक्रवार शाम अजमेर के परबतपुरा बाईपास रेलन मोटर्स के वर्कशॉप के पास टेलर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई।
देरांठू निवासी शैतान पुत्र सुखपाल प्रजापत अपनी बहिन को मोटरसाइकिल पर घूघरा छोड़कर वापस आ रहा था, रेलन मोटर्स के पास रोड पर निकल रहे एक टेलर चालक ने अचानक साईड दबा दी , जिससे टेलर के नीचे आ जाने से युवक का शव शत विशत हो गया, दुर्घटना की सूचना सांय को ग्राम में मिलते ही ग्राम में शौक की लहर दौड़ गई। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ, उसके पश्चात ग्राम के मुक्ति धाम मे गमहीन माहौल में दाह संस्कार किया गया।
मृतक के भाई मुकेश पुत्र सुखपाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने टेलर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

admin
Author: admin