तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुसी,घूमने आए युवक युवती की मौत
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। अजमेर जिले के नसीराबाद किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अल सुबह एक ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से कार पीछे से अंदर घुस गई। जिससे कार सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। यूपी नंबर प्लेट की कार लड़की चला रही थी। टक्कर के बाद कार के एयरबैग भी खुल गए, लेकिन दोनों बच नहीं पाए। हादसा अजमेर जिले के नसीराबाद- किशनगढ़ नेशनल हाईवे 48 पर श्रीनगर के खेड़ा तिराहे पर बुधवार को सुबह सवा पांच बजे हुआ। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। मृतकों की उम्र करीब 20 से 22 साल है। युवक दिल्ली का रहने वाला था। वहीं युवती यूपी की रहने वाली थी। दोनों घूमने के लिए राजस्थान आए थे।
एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर ड्राइवर हुआ फरार
श्रीनगर थाने के ASI श्रवण ने बताया- हादसा बुधवार को करीब सुबह सवा पांच बजे हुआ। नसीराबाद की ओर से किशनगढ़ की तरफ जा रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाए जाने से पीछे चल रही कार घुस गई। खेड़ा चौराहे पर हुए हादसे में कार सवार युवक -युवती की मौत हो गई। दोनों के शव श्रीनगर अस्पताल में रखवाए गए हैं। बाद में ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया।
नसीराबाद सीओ कृष्ण कुमार यादव ने बताया- युवक दिल्ली का रहने वाला था और युवती यूपी की रहने वाली थी। दोनों घूमने के लिए राजस्थान आए थे। परिजन को सूचना कर दी गई है। परिजन के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- कार की स्पीड तेज थी
श्रीनगर के पूर्व सरपंच रामकरण यादव ने बताया- सुबह करीब पांच बजे की बात है। एक ट्रेलर आगे चल रहा था और उसने ब्रेक लगाए। पीछे से तेज गति से आ रही कार उसमें घुस गई। इसमें एक लड़का- लड़की सवार थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


