DESH KI AAWAJ

नसीराबाद में एक महिला हुई साईबर ठगी की शिकार,शातिर ने एटीएम कार्ड के बहाने जानकारी लेकर निकाले 40 हजार रुपए

नसीराबाद में एक महिला हुई साईबर ठगी की शिकार,शातिर ने एटीएम कार्ड के बहाने जानकारी लेकर निकाले 40 हजार रुपए

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के मिशन एरिया में रहने वाली एक शिक्षित महिला एटीएम कार्ड के चक्कर में साइबर ठगी की शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार नसीराबाद मिशन एरिया में रहने वाली निकिता रुबीन पत्नी जोज़फ जो कि एक शिक्षित महिला होने के साथ ग्राम मोतीपुरा में एएनएम है । बुधवार को उनके नम्बर पर फोन आया। फोन करने वाले ने एटीएम कार्ड के बारे में बात करी , वहीं एएनएम का पेटीएम कार्ड तीन चार रोज पूर्व ही आया था । वह समय नहीं मिलने पर चालू नहीं किया था । फोन पर एएनएम ने बैंक वाला समझ उसको अभी एटीएम कार्ड चालू नहीं किया की जानकारी दी, जिस पर शातिर ने कार्ड चालू नहीं करने पर डबल चार्ज लग जायेगा कह कर कार्ड नम्बर के बैंक में जारी मोबाइल नम्बर व अन्य जानकारी दे दी । इसके पश्चात वह किसी कार्य हेतू अजमेर चली गई। रात्रि को गाड़ी में पेट्रोल भरवाने हेतू पेट्रोल पंप पर पेटीएम किया तो पेटीएम नहीं हुआ। शंका होने पर मोबाइल मे खाता बैलेंस चेक किया तो देखा, खाते से 80000 हजार में से 40,000 निकले पाये । इस सम्बन्ध ने निकिता रुबीन ने साईबर नम्बर पर भी शिकायत दर्ज करवाने के साथ नसीराबाद सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

admin
Author: admin