DESH KI AAWAJ

झड़वासा में राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना पर दो दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम, पुरा कस्बा हुआ राममय

झड़वासा में राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना पर दो दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम, पुरा कस्बा हुआ राममय

बैंड बाजो के साथ निकाली कलश यात्रा व नगर परिक्रमा

दिनभर चला अखंड रामचरित मानस और सुंदरकांड का पाठ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम झड़वासा मे नवनिर्मित राम दरबार मंदिर में राम दरबार व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बीती रात सालासर बाला जी धाम राकेश सेन एन्ड पार्टी खारी का लाम्बा गुलाबपुरा द्वारा देर तक संगीत मयी सुंदरकांड का पाठ किया गया था। जिसमें सेंकड़ो श्रद्धालुओं नें देर रात तक भजनों का रसपान किया। वही बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जो सुबह 9:15 बजे ठाकुर जी के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बैंड बाजे व ढ़ोल की स्वर मधुर लहरियों के साथ रवाना हुई । कलश यात्रा मुख्य बाजार से राम दरबार मंदिर पहुंची , जहां मंगल कलशों की पूजा की गई। कलश यात्रा में सबसे आगे बैंड वादक और पीछे मुख्य यजमान पुखराज डांगी, रिखब चंद जैन, दिनेश सोनी, भंवर सिंह गौड, देवकरण गुर्जर, तेजमल जाट, शिवराज जाट व सुनील जैन ध्वज लेकर चल रहे थे , बीच में महिलाएं व छोटी छोटी बच्चियां सजे धजे परिधान में सिर पर मंगल कलश , भगवान शिव, राम व हनुमान के भजनों पर नाचते गाते चल रही थी।
दोपहर में मंदिर में देव स्थापना , हवन कार्यक्रम व सालिगराम जी की विशेष पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित कैलाश चंद्र शास्त्री (विद्या वाचस्पति) के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । इस दौरान पंडित कैलाशचंद शास्त्री ने अखंड रामचरित मानस पाठ को समझाते हुए लोगों को भगवान राम के चरित्र को जीवन में उतारने व भक्ति मार्ग में जुड़ने और सत्कर्म करने के लिए प्रेरित किया।

admin
Author: admin