DESH KI AAWAJ

किशोर के साथ अमानवीय बर्ताव व मारपीट करने के मामले में आया नया मोड़, बालिका को प्रताड़ित करने के मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग का सौंपा ज्ञापन

किशोर के साथ अमानवीय बर्ताव व मारपीट करने के मामले में आया नया मोड़, बालिका को प्रताड़ित करने के मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग का सौंपा ज्ञापन
-नियामत जमाला-
भादरा, 25 सितंबर / भादरा में एक किशोर के साथ हुए अमानवीय बर्ताव व मारपीट की घटना के बाद गुरुवार को किशोर से मारपीट करने के एक मुख्य आरोपित के भाई की ओर से भादरा पुलिस थाना में इस किशोर व उसके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ दर्ज कराए गए लड़की से छेड़छाड़ व प्रताड़ित करने आदि के विभिन्न धाराओं में दर्ज प्रकरण में निष्पक्ष जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को कस्बे के सैकड़ों लोगों ने पहले स्थानीय बापूवाला धर्मशाला में बैठक की है व इसके बाद उपखंड कार्यालय पर पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपखंड अधिकारी शकुन्तला चौधरी को व पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार झाझड़िया को सौंपा है। भादरा कस्बे के अनेक लोगों के हस्ताक्षर युक्त इस ज्ञापन में कहा गया हैं कि किशोर व उसके साथियों ने कस्बे की एक नाबालिग पुत्री के साथ निरंतर अश्लील हरकते व छेड़छाड़ की और उसे निरंतर मानसिक प्रताड़ना दी । जिससे समाज, परिवार एवं कस्बे की भारी बदनामी हुई है। ज्ञापन के अनुसार समाज की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। किशोर व उसके अन्य कुछ साथियों ने एक गिरोह का गठन कर रखा हैं जो अबोध बच्चियों को ब्लैकमेल कर रूपये ऐंठता है। ज्ञापन में इनके विरुद्ध तुरंत प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई हैं।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सुशील गुप्ता, गोविंद राम टेलटिया, कुलदीप सर्राफ, सुभाष चाचाण, सुनील बड़वेवाला, अशोक जिंदल व मनीष शर्मा आदि थे। इससे पूर्व बापूवाला धर्मशाला में हुई कस्बे के अनेक व्यापारी व अन्य लोगों की बैठक में अग्रसेन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सुशील गुप्ता,पूर्व पार्षद जयवीर झोरड़, राजेन्द्र टोक्सिया व संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष रंजन माणस आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में भी यह कहा गया कि बालिका को ब्लैकमेलिंग करने की घटना को लेकर ही किशोर से मारपीट व अमानवीय बर्ताव की घटना हुई। विदित रहे कि बालिका के एक परिजन की ओर से गुरुवार को भादरा पुलिस थाना में किशोर सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ भी पीड़ित बालिका को छेड़छाड़,परेशान करने व फोटो एडिट कर मोबाइल पर वायरल करने आदि के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। अब इसी मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।

admin
Author: admin