DESH KI AAWAJ

नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2025 ) के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई आयोजित

मुकेश वैष्णव /दिव्यांग जगत /अजमेर

अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision – 2025) के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद में निर्वाचन कार्यों की प्रगति एवं प्रक्रियाओं की समीक्षा हेतु बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता देवीलाल यादव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी, नसीराबाद द्वारा उपखण्ड कार्यालय, नसीराबाद के सभागार में सायं 5 बजे की गई।
बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रमुख गतिविधियों — निर्वाचक मैपिंग, गणना प्रपत्र (EF) का वितरण एवं संकलन, बी.एल.ओ. ऐप के माध्यम से प्रगति, ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन की प्रक्रिया, दावे एवं आपत्तियों की अवधि, तथा अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन — से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि: में
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से
संजय यादव, मण्डल अध्यक्ष (शहर) नसीराबाद, मुकेश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष (ग्रामीण) नसीराबाद,
ओमप्रकाश वैष्णव,
धनश्याम चौधरी,
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की ओर से मो. हुसैन खान, अध्यक्ष – नसीराबाद शहर,
योगेश परिहार,
गोरधनलाल गुर्जर उपस्थित थे।
बैठक के दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा सभी दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई ताकि आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे तथा कोई भी अपात्र नाम सम्मिलित न हो।
साथ ही, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह भी अवगत कराया गया कि वे अपने बी.एल.ए.-2 के माध्यम से बी.एल.ओ. स्तर पर मतदाता जागरूकता और गणना प्रपत्र संकलन में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
बैठक का समापन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से पूर्ण करने के संकल्प के साथ किया गया।

admin
Author: admin