DESH KI AAWAJ

नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय के सभागार मे विधानसभा चुनाव हेतू अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित

नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय के सभागार मे विधानसभा चुनाव हेतू अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । उपखण्ड कार्यालय नसीराबाद के सभागार में विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक महोदया, चुनाव पुलिस पर्यवेक्षक महोदय एवं व्यय पर्यवेक्षक महोदय, की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में निम्नानुसार परिचर्चा हुई एवं इन्होंने आवश्यक निर्देश प्रदान किए:-
जिसमे पर्यवेक्षक महोदय, ने क्षेत्र के क्रिटीकल बूथों एवं वनरेबल बूथों के निर्धारण के बारे में व्यापक जानकारी ली। चुनाव के दौरान इन बूथों पर विशेष एतियातन बरतने के निर्देश प्रदान किए गए। क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध की जानकारी ली तथा सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
Home Voting के मतदाताओं के आंकडे की जानकारी ,
Home Voting के रूट चार्ट के बारे में जानकारी ,
Home Voting के लिए निर्मित स्ट्रांग रूम के बारे में जानकारी ,
Home Voting के दौरान पुलिस प्रशासन, विडियोग्राफी, अभ्यर्थियों के बारे में आवश्यक जानकारी एवं विशेष निर्देश प्रदान किए गए। अधोस्ताक्षरकर्ता द्वारा अगवत करवाया कि इस सम्बन्ध में क्षेत्र के विधिमान्यतः अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकताओं के साथ बैठक आयोजित कर, इन्हें रूट चार्ट एवं मतदाताओं की सूची उपलब्ध करा दी गई है।
सोशल मीडिया एवं सी-विजिल एप्प के सम्बन्ध में अब तक की कार्यवाही रिपोर्ट एवं आगामी कार्यवाही के लिए विशेष निर्देश प्रदान किए गए। निर्वाचक नामावली की चिन्हित विधानसभा प्रति एवं कार्यकारी विधानसभा प्रति के तैयारी एवं राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली प्रदायगी के बारे में विशेष जानकारी ली गई। क्षेत्र के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं अधिकारियों को FST & SST दलों पर प्रभावी निगरानी के लिए सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देश एवं इन दलों द्वारा अबतक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। क्षेत्र के महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं युवाओं द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी एवं आगामी कार्ययोजना पर निर्देश दिए गए। व्यय पर्यवेक्षक महोदय ने विस क्षेत्र के विस्तृत क्षेत्रफल एवं हाईवे के मध्यनजर कार्यरत 3 SST दलों के अतिरिक्त एक और SST दल नियुक्त करने के निर्देश प्रदान किए गए। विशेषतः कोटा चौराहा, नसीराबाद पर एक दल नियुक्त करने के निर्देश प्रदान किए। क्षेत्र Critical Booths & Vulnerable Booths पर मतदान के दौरान वेबकास्टिंग, माईक्रो आँब्जर्वर एवं विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश प्रदान किए । सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक महोदया, ने क्षेत्र ईवीएम-वीवीपेट स्ट्रांग रूम (राजकीय पोलिटेक्निक काॅलेज, माखुपुरा, अजमेर) के भौतिक सत्यापन एवं प्रत्येक अधिकारियों को माॅक पोल पर उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गए। व्यय पर्यवेक्षक महोदय ने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के खर्च संधारण के सम्बन्ध में कार्यालय के सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल को विशेष को इनके साथ मिटिंग करने के निर्देश प्रदान किए गए।
इन्होंने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को मतदान दिवस के 72 घण्टे पूर्व लीकर संवेदनशील प्वाइंट पर विशेष नजर रखने हेतू निर्देश दिए ।
इस बैठक में संलग्न उपस्थिति अनुसार अधिकारी एवं पुलिस अधिकरी मय थानाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक सारपूर्ण समाप्त हुई ।

admin
Author: admin