DESH KI AAWAJ

बालिका विद्यालय नसीराबाद में श्रीनगर ब्लांक के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक हुई आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद में आयोजित श्रीनगर ब्लॉक के समस्त राजकीय तथा निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर डॉ . राकेश कटारा के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों की कड़ी में लगभग 80 संस्था प्रधानों को शपथ दिलवाई गई और सभी को सड़क सुरक्षा के संदर्भ में अपनाई जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी दी गई।विशेष रूप से निजी विद्यालयों के द्वारा विद्यार्थियों के लिए जो बाल वाहिनी की सेवा संचालित की जाती है उसके समुचित रख रखाव एवं सरकारी नियमों की पालना करके विद्यार्थियों के जीवन को सुरक्षित रखने के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए गए । किसी भी सड़क दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति यदि हमें कही ज़ख्मी मिलता है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की गई । राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत देतवाल एवं नरेश जारवाल द्वारा जानकारी प्रदान की गई । ब्लॉक कार्यालय के रिसोर्स पर्सन राकेश शर्मा एवं नईम मंसूरी द्वारा विद्यालयों की ऑनलाइन तकनीकी क्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सूरज देवी चौहान द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया गया ।

admin
Author: admin