DESH KI AAWAJ

5 दिसम्बर को केकड़ी में आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर, आम जनमानस से रक्तदान करने की गई अपील

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। केकड़ी भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा एचडीएफसी बैंक केकड़ी एवं लॉर्ड तिरूपति महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। परिषद की ओर से शहर में बड़े होर्डिंग फ्लेक्स बोर्ड, व्हाट्सएप ग्रुपों फेसबुक एवं सामाजिक संगठनों से व्यक्तिगत संपर्क कर व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आगामी 5 दिसंबर को होने वाले इस शिविर को सफल बनाने के लिए सोमवार को अजमेर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में परिषद पदाधिकारियों, बैंक अधिकारियों एवं कॉलेज प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उपस्थित जनों ने रक्तदान को मानवीय सेवा का सर्वोच्च रूप बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को शिविर से जोड़ने पर जोर दिया।
शाखा सचिव रामनिवास जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन देवगांव गेट, आईसीआईसीआई बैंक के सामने, अग्रवाल धर्मशाला में किया जाएगा जिसका
समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा । उन्होंने कहा कि “रक्तदान जीवनदान है। किसी जरूरतमंद की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं। परिषद का लक्ष्य है कि शहर का हर नागरिक इस सेवा कार्य में आगे आए।” रक्तदान शिविर प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि भारत विकास परिषद समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रही है। केकड़ी ,अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में रक्त की कमी होने पर भी परिषद द्वारा समय पर रक्तदाताओं को भेज कर रक्त उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने कहा—
“हमारा लक्ष्य इस शिविर में अधिकतम रक्त संग्रह कर जरूरतमंदों तक समय पर रक्त पहुंचाना है। रक्तदान महादान है और इससे अनगिनत जीवन बचाए जा सकते हैं।” रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक युवा , पुरुष एवं मातृशक्ति पहुंच कर रक्तदान करे और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करे । शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि शिविर में राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर, जनाना अस्पताल अजमेर
की रक्त संग्रहण इकाइयों का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे शिविर सुचारू रूप से संचालित होगा।
बैठक में विकास रत्न गोपाललाल वर्मा,
शाखा सचिव रामनिवास जैन,
प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद जैन,दिनेश वैष्णव, वरिष्ठ सदस्य महावीर पारीक पूर्व अध्यक्ष महेश मंत्री,पूर्व कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी
नंदलाल गर्ग,
एडफसी बैंक से रवि जैन, विट्ठल छीपा
और लॉर्ड तिरूपति कॉलेज से संस्था संरक्षक डॉ. आदित्य उदयवाल उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने आगामी रक्तदान शिविर को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक रक्तदाताओं को जोड़कर समाजहित में योगदान देने का संकल्प लिया।

admin
Author: admin