DESH KI AAWAJ

देरांठू के रावत मोहल्ले में बाड़े में लगी आग से एक बकरी मरी वहीं एक बकरी व पाडी झुलसी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के रावत मोहल्ले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने रहने वाले जीवण रावत के बाड़े में दोपहर में अचानक लगी आग से बांडे में बंधी बकरियां व भैंस पाडी में से जलने से एक बकरी मौके पर ही जलकर खाक हो गई, वहीं अन्य एक बकरी व एक पाडी झुलने से गम्भीर रूप से घायल हो गई । आग की सूचना ग्राम में फैलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाया ।

admin
Author: admin