नसीराबाद में 23 व 24 जून को दिव्यांग सहायतार्थ निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का होगा आयोजन
नसीराबाद में 23 व 24 जून को दिव्यांग सहायतार्थ निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का होगा आयोजन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भारत विकास परिषद शाखा नसीराबाद एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के संयुक्त तत्वावधान व स्व. श्री राधेश्याम काबरा की पुण्य स्मृति में अजय इण्डिया लिमिटेड (रामेश्वर काबरा सरगांव ) भीलवाड़ा द्बारा दिव्यांगो के सहायतार्थ एक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 23 व 24 जून को अग्रवाल धर्मशाला, गांधी चौक नसीराबाद में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में भारत विकास परिषद द्वारा दिव्यांगो को कृत्रिम पैर (जयपुर फुट ) , कृत्रिम हाथ (कोहनी के नीचे कटा हुआ ) , कैलिपर्स (जूता ) , बैसाखियां आदि निशुल्क प्रदान किए जायेंगे। 23 जून को शिविर प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगा । शिविर के प्रथम दिवस कटे हुए पैर , हाथ व बैसाखियां आदि के नाप लिए जायेंगे। एवं 24 जून को दोपहर में वितरण किए जायेंगे। शिविर में पंजीकृत दिव्यांग अपने साथ अपना स्वंय का आधार कार्ड , पहचान पत्र के साथ अपनी दो फोटो साथ लेकर आये । पंजीयन हेतु पुनित मेडिकल स्टोर, रेखा मेडिकल स्टेशन रोड , अग्रवाल मेडिकल, कयाल मेडिकल कालीमाई रोड व गणपति ई मित्र पलसानिया रोड पर करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रवि सोनी , चन्द्र प्रकाश बंसल, प्रदीप मित्तल, सुनिल माहेश्वरी व सुशील कंवाड से भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस शिविर के प्रणेता संजय बम्ब प्रांतीय संयोजक निशक्तजन एवं वनवासी सहायता व मोहित पाराशर प्रांतीय सह संयोजक निशक्तजन एवं वनवासी संस्था के है। इस शिविर में विशेष सहयोग श्री मति शीला देवी – नोरतमल माहेश्वरी (काहल्या) दिलवाड़ा , मधूसुदन अग्रवाल पुत्र स्व.गोविन्द नारायण जिन्दल नसीराबाद एवं गुरु प्रजापत भोजनालय एण्ड रुम , कोटा चौराहा के प्रो. गोपाल प्रजापत का भी है।