DESH KI AAWAJ

नशा मुक्ति केन्द्र के संचालकों व स्टाफ पर युवक की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज

नशा मुक्ति केन्द्र के संचालकों व स्टाफ पर युवक की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज
-नियामत जमाला-
भादरा,4 सितंबर :
गांव सिकरोड़ी के निकट चल रहे सरल नशा मुक्ति केन्द्र में रात्रि समय एक युवक विक्रम पुत्र राजेन्द्र वाल्मीकि निवासी वाल्मीकि बस्ती फतेहबाद की संदिग्ध मौत के बाद भादरा पहुंचे परिजनों ने नशा मुक्ति केन्द्र संचालकों पर युवक की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है व पुलिस थाना भादरा में इस घटना को लेकर मृतक के पिता राजेन्द्र पुत्र सीताराम वाल्मीकि ने मामला दर्ज कराया है कि उसका पुत्र विक्रम ( 28 वर्ष ) थोड़ा बहुत नशा करता था जिसकी वजह से सरल नशा मुक्ति केन्द्र से सम्पर्क किया। जिसके बाद शुक्रवार को केन्द्र संचालक चार युवक हमारे घर पर पहुंचे व हम से 10 हजार रूपए एडवांस व सामान की लिस्ट देकर विक्रम को अपने साथ लेकर भादरा के लिए रवाना हो गए। संचालकों ने बताया था कि हमारे यहाँ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। एमबीबीएस डाक्टर , नर्सिग स्टाफ व खेल मैदान की सुविधाएं भी है। शनिवार अल सुबह ढाई बजे फोन आया की विक्रम की दम घुटने से मौत हो गई है । तब हम नशा मुक्ति केन्द्र पहुंचे व सीसीटीवी कैमरे रिकॉर्डिंग दिखाने के लिए कहा। जिस पर उन्होंने कैमरों को बन्द बताते हुए कहा कि हमारे पास नर्सिंग स्टाफ नहीं है।हमने विक्रम का शव मोर्चरी रूम में देखा तो उसके शरीर पर काफी चोटे आई हुई थी। विक्रम को अमानवीय यातना देकर व मारपीट कर मारा गया है। भादरा पुलिस ने सरल नशा मुक्ति केन्द्र के संचालको व स्टाफ के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
फोटो- मृतक युवक का शव व उस पर दिखते चोट जैसे निशान (

admin
Author: admin