DESH KI AAWAJ

श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर शनिवार को पोष बड़ा कार्यक्रम हुआ आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर


अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर शनिवार, पोष शुक्ल पुर्णिमा को पोष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुजारी मुकेश वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर बालाजी के विशेष चोला चढ़ाकर फूलों से श्रृंगार किया गया। दिन में 11.15 बजे महाआरती के पश्चात राम दरबार, बालाजी महाराज के गाजर का हलवा व दाल के पकोड़े का भोग लगाने के पश्चात पोष बड़ा का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। इस अवसर पर दिन भर भक्तों की भीड़ मन्दिर परिसर में रही । सभी भक्तों गणो ने पोष बड़ा प्रसाद लिया। इस अवसर पर पुजारी मुकेश वैष्णव, विष्णु वैष्णव, लक्ष्मीनारायण वैष्णव, राजेश वैष्णव, संत जगदीश महाराज, भक्त गण महेन्द्र सिंह राठौड़, पुखराज चोधरी मगंरी, दिग्विजय सिंह गुर्जर, रामधन जाट, कैलाश सैन , गोपाल माली, सत्यनारायण सैन , सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़, जसराज जाट , विकास गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, सत्यनारायण शर्मा रामसर , काना माली, मीणा जी गंगापुर वाले सहित कई अन्य भक्त गणों ने सेवाएं प्रदान की।

admin
Author: admin