सराना ग्राम मे ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
सराना ग्राम मे ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
बाड़े में आग लगने से 25 ट्रॉली चारा जलकर हुआ राख
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के कोटा रोड स्थित ग्राम सराना मे एक बाड़े में रखे चारे में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे चारा जलकर राख हो गया। पटवारी मानसिंह राठोड ने बताया कि बुधवार देर रात्रि 12:30 लगी आग के कारण किसान का करीबन 25 ट्रॉली चारा जलने का अनुमान है। तहसील उपखंड मुख्यालय पर अग्निशामक वाहन उपलब्ध नहीं होने का खामियाजा एक बार फिर ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। तहसील मैं दमकल की गाड़ी होती तो जल्द ही आग पर काबू पाया जा सकता था ।वही ग्रामीणों की सजगता से आसपास के बाडे में आग को फैलने से रोक दिया गया। वरना आगजनी से बड़ा नुकसान हो सकता था ।
टांटोटी रोड स्थित पर रतन भीचर के बाड़े मे रखा चारा करीबन 18 से 20 ट्रोली एवं हरि सिंह घसवा का भी पास ही बाडे मे 8 से 10 ट्रोली चारा जलकर राख हो गया । बुधवार रात्रि 12:30 अंधेरे में बाड़े में एक तरफ से धुआं उठता दिखा था । जिस पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे तो सारे चारे में आग लगी चुकी थी ।जानकारी मिलने पर तुरंत पड़ोसी और ग्रामीण वहां एकत्रित हो गई। । ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई व ग्रामीणों ने एहतियात बरतते हुए आसपास के बाडो को जोड़ने वाली कांटों की बाड़ काट दी । जिससे आग पड़ोसी के बाडे तक नहीं पहुंच सकी। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने जलती आग पर मिट्टी आदि डालकर बुझाने का प्रयास जारी रखा । ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की । इसी दौरान सरपंच नीलम दुनिवाल ने नसीराबाद , सरवाड़ से दमकल को भी सुचना करी लेकिन मोके पर सरवाड से पहुंची दमकल ने ही पहुंचकर आग बुझाई । जिसमे भी ग्रामीणों की मदद से काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया गया ।