DESH KI AAWAJ

अजमेर मे एक बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर दे दी जान

अजमेर मे एक बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर दे दी जान

सुसाइड नोट में बैंक कर्मचारियों द्वारा धमकाने का लगाया आरोप

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। अजमेर के इंडियन ओवरसीज बैंक में कार्यरत एक बैंक कर्मचारी ने बीती रात खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उसके पास मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी ही बैंक के शाखा प्रबंधक और उनके अधीन अन्य अधिकारियों पर धमकाने का आरोप लगाया है । सुसाइड नोट के आधार पर रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । मृतक बैंक कर्मचारी अजय नगर , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हिमांशु निरंकारी पुत्र भगवानदास निरंकारी है । उनकी उम्र 34 वर्ष थी और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं । वर्ष 2021 में 24 जून को स्पाइन रोग के शिकार हुए थे तभी से बीमार चल रहे थे और समय-समय पर अपना मेडिकल भी इंडियन ओवरसीज बैंक किशनगढ़ शाखा और हेड ऑफिस को भिजवा रहे थे । वे किशनगढ़ इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में कार्यरत थे । कल रात को उन्होंने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उनके पास मिले सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि 2 दिन पहले बैंक के कुछ अधिकारी उसके पास आए थे और उसे धमकाया था कि यदि कल से तुम बैंक ड्यूटी पर नहीं आए तो तुम्हारी नौकरी चली जाएगी , लेकिन वे इस हालत में थे कि बैठ भी नहीं सकते थे और चिकित्सकों ने उन्हें टोटल रेस्ट करने की सलाह दे रखी थी । बेंक अधिकारियों की धमकी पर वो डिप्रेशन में आ गए और खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है । थाने के एएसआई देवाराम जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचे हैं और परिजन के बयान दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटे हुए हैं । उनका कहना है कि सुसाइड नोट के अनुसार जांच की जाएगी और जांच सही पाए जाने पर आरोपी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

admin
Author: admin