DESH KI AAWAJ

टंकी हुई ओवरफ्लो व्यर्थ बहता है पानी

टंकी हुई ओवरफ्लो व्यर्थ बहता है पानी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । सराना क्षेत्र में जलदाय विभाग की बेपरवाही से पानी की टंकियों से पानी ओवरफ्लो हो कर घंटों तक व्यर्थ बहा रहता है। ग्रामीणों से मिली जानकारी मे गुरुवार को ग्राम सराना की पेयजल टंकी पर ओवर फ्लो होकर निकलता पानी देखने को मिला । पिछले दो-तीन महीनों में इस टंकी में 2 दिन छोडकर पानी आता है। लेकिन बीसलपुर बांध क्या भर गया , जलदाय विभाग पूरा मेहरबान होकर गांव की टंकियों मे सप्लाई देकर ओवरफ्लो होने तक पानी का वाल्व बन्द नही करते है जिससे होकर लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहता है । इस व्यर्थ बह रहे पानी से ग्रामीणों को कोई सरोकार नहीं क्योंकि इन दिनों क्षेत्र में ग्रामीण किसान अपनी फसल को समेटने लगे हुए है । यह टंकी ग्राम सराना स्थित डाग पर पावर हाऊस के पास बनी हुई है ।सप्लाई करने वाली पानी की टंकी सुबह 4 : 10 बजे से पानी ओवर प्लो होकर टंकी के उपर से 1 घंटे तक व्यर्थ बहता रहा । व्यर्थ बहे पानी का अंदाज कर्मचारीयो को भी नहीं है कि , अभी बिसलपुर बांध लबालब है , अगर जलदाय विभाग बेपरवाह होकर पानी व्यर्थ बहाते रहे हैं तो आने वाले समय में समस्या जस की तस हो जाएगी। सराना ग्राम वासियों का कहना है कि सुबह 6:30 बजे पानी की सप्लाई की जाती है तब भी मात्र 30 मिनट पानी ही दिया जाता है । व्यर्थ में बहते पानी का अगर समय और बढ़ा दिया जाए तो पानी का सदुपयोग हो सकता है । ग्रामीणों ने व्यर्थ बहे पानी पर नाराजगी जताई है।
इनका कहना है…..
सराना पंप हाऊस के पास पानी की टंकी बनी हुई है। टंकी से ओवर फ्लो हो रहा है इस बारे में मुझे पता नहीं मे आगे बात करके पता करता हूं।
योगेश सैनी
जेईएन पी एच डी सरवाड

admin
Author: admin