10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का अवसर
Sarkari Naukri 2021: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे संस्थानों की सूची लेकर आएं हैं. जिन्हें 10वीं पास योग्य उम्मीदवारों की तलाश है. आइए विस्तार से जानते हैं.
NLC इंडिया लिमिटेड ने 10वीं-12वीं छात्रों के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. NLC जॉब्स 2021 के लिए नौकरी के आवेदन 18 अगस्त 2021 से पहले करने होंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाना होगा. (आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक)
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अस्थायी आधार पर ग्रुप ‘सी’ में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत बीएसएफ में स्थायी किए जाने की संभावना है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त रात 11.59 बजे तक है. इस भर्ती अभियान के चलते 269 खाली पदों को भरा जाएगा. इस पद केवल वही उम्मीदार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो. (आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक)
UKSSSC ने 10वीं, आईटीआई से ग्रुप सी में 75 कार्टोग्राफर / ड्राफ्टर और सर्वेयर रिक्ति के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी में रुचि रखने वाले डिप्लोमा पास उम्मीदवार UKSSSC कार्टोग्राफर और सर्वेयर ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. (आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक)
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) के 40 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. (आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक)