DESH KI AAWAJ

अमर शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार के द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया

रिपोर्ट : शांति मुकुल
मुजफ्फरपुर, बिहार

अमर शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार के द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया

आज दिनांक :11 अगस्त 2021 को अमर शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।

नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, सिटी एसपी राजेश कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास , वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार प्रीति सिंह, डीपीआरओ कमल सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्वी एवं अन्य पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों द्वारा भी उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि अमर शहीद खुदीराम बोस की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उनकी शहादत ने हिंदुस्तानियों में आजादी की जो ललक पैदा की उससे स्वाधीनता आंदोलन को नया बल मिला। उन्होंने कहा कि शौर्य और बलिदान के प्रतीकअमर शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी की गिनती देश के अमर नायकों में होती है।इन दोनों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी जिससे पूरे देश में आजादी की लहर उमड़ पड़ी।

इस मौके पर सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों द्वारा दो मिनट का मौन व्रत रखा गया साथ ही सशस्त्र बलों द्वारा सलामी भी दी गई।

admin
Author: admin