शादी की पार्टी में मेहमानों को परोसा गया चिप्स और सलाद, भड़के गेस्ट ने कहा- ‘बच्चे हैं हम?’
शादी की पार्टी (Wedding Party) का नाम आते ही मेहमान लज़ीज खाने (Food at Wedding Party) और ढेर सारी मस्ती की कल्पना करते हैं. हालांकि एक शादी ऐसी भी हुई है, जहां मेहमानों को डिनर के नाम पर ऐसा भयानक खाना परोसा गया कि बिना खाए ही उनका स्वाद खराब हो गया.
आप भी शादी का इनविटेशन (Wedding Invitation) मिलने के बाद एक खुशनुमा माहौल, अच्छी-अच्छी ड्रेसेज़ में सजे-धजे लोग और स्वादिष्ट खाने (Food at Wedding Party) की कल्पना करते होंगे. ये तो किसी भी शादी में होने वाली कुछ सामान्य चीज़ें हैं, जो मेहमानों के स्वागत में होती ही हैं. ऐसे में अगर शादी में आने का न्यौता मिला हो और वहां उन्हें डिनर के नाम पर परोस दिया जाए सलाद और चिप्स, तो सोचिए मेहमानों के दिल पर क्या बीतेगी?
ये शादी कुछ अजीब ही थी. यहां दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) तो सजे-धजे थे, लेकिन मेहमानों के लिए फ्री बार (Free Bar) और अच्छा खाना तो छोड़िए, पेटभर खाना भी नहीं परोसा गया. शादी में पहुंचे मेहमानों को खाने में जितना थोड़ा और आम खाना परोसा गया था, उसे नाश्ते की कैटेगरी में रखा जा सकता है. ऐसे में भड़के मेहमानों का पहला सवाल था कि वो शादी की पार्टी (Wedding Party) में आए हैं या फिर बच्चों की पिकनिक पर?
खाना देखकर कनफ्यूज़ हो गए मेहमान !
The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को Facebook पर दुल्हन की एक सहेली ने शेयर किया है. उसने शादी में मिले डिनर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ये वेडिंग डिनर (Wedding Dinner) के तौर पर सर्व किया गया खाना है. इस खाने में चिप्स का एक पैकेट, फ्रूट स्टिक, आधा क्रॉसेंट और थोड़ा सलाद शामिल था. मेहमानों ने जब इस खाने को देखा तो उनको यकीन ही नहीं हुआ, कि ये उनका वेडिंग डिनर है. एक मेहमान इसे बच्चों को दिया जाने वाला खाना कहा तो दूसरे ने ये भी कह डाला कि इसमें से चिप्स का पैकेट निकाल दें तो उसने अपने बच्चे को लंच में यही खाना परोसा था. दुल्हन की सहेली अपनी दोस्त की शादी में कम से कम ऐसे खाने की उम्मीद नहीं कर रही थी, जो पेट भी न भर सके.