DESH KI AAWAJ

उपमुख्यमंत्री ने किया सैनी धर्मशाला का उद्घाटन और 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री ने किया सैनी धर्मशाला का उद्घाटन और 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।

सैनी धर्मशाला में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 11 लाख रुपए और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने 11 लाख रुपए देने की घोषणा।

रिपोर्टर भगवत शर्मा
दिव्यांग जगत न्यूज

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज सैनी सभा (रजि0) नारनौल द्वारा लगभग 3 करोड रुपए की लागत से तैयार नवनिर्मित सैनी धर्मशाला का उद्घाटन किया। उपमुख्यमंत्री ने सैनी धर्मशाला के लिए 21 लाख रुपए व इसमें डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 11 लाख रुपए की देने की घोषणा की। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सैनी धर्मशाला के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सैनी धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे 2009 में यहां काम करने का मौका मिला था लोकसभा चुनाव में प्रभारी के तौर पर। उन्होंने उस समय को याद करते हुए बताया कि मुझे याद है लोग बताते थे कि इस जमीन पर यह बिल्डिंग समाज द्वारा उस समय अपने स्तर पर दान करके बनाई है। उसी प्रकार से आपने आज यह धर्मशाला विकसित की है। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी चीजें हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो सरकार सड़क बना देगी स्कूल बना देगी मगर उसको चलाने के लिए कभी भी किसी का फोकस नहीं रहता। मगर सामाजिक तौर पर एक होकर उसमें अपनी इच्छा से दान करते हैं उससे हमारा मन रहता है कि हम उस संस्था से जुड़े हैं उसी प्रकार से हमारे बुजुर्गों से लेकर आज तक सभी लोगों ने मिलकर छोटे से बीज से निकले पौधे को पेड़ के तौर पर विकसित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि जरूरी है कि समय के साथ साथ हमारे भविष्य हमारे युवा बच्चों के लिए ट्रेनिंग एकेडमी बनाई जाए या कोई लाइब्रेरी बनाई जाए या कोई ऐसी नई चीज शुरू करो जो प्रदेश में अलग-अलग समाज अपनाकर उसे आगे ले जाने का काम करें। उन्होंने कहा कि ऐसा इन्फ्राट्रक्चर बनाए ताकि आपको पीढ़ियों तक याद रखा जाए। अगर हम आपको याद करेंगे 20- 25 साल बाद बुजुर्गों को ऐसे याद होगा कि उन्होंने लाइब्रेरी या कोचिंग सेंटर या वह संस्था बनाई थी जिसमें बच्चों ने तैयारी करके अफसर लगे। उन्होंने कहा कि अभी यूपीएससी परीक्षा का जारी हुए रिजल्ट में टॉप 15 की बात करें तो जिले की दो बच्चियों ने पांचवी और ग्यारहवीं रैंक प्राप्त की लेकिन इसको और आगे ले जाने के लिए और मेहनत करने की जरूरत हैं।

इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की संस्थाएं चाहे किसी भी समाज द्वारा बनाई गई हो वह बनने के बाद सार्वजनिक हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संस्था बनने के बाद सभी समाज के वर्गों के काम आती है।

इस अवसर पर कमलेश सैनी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जेजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष मंजू चौधरी, जेजेपी शहरी जिला प्रधान अशोक सैनी, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व नगर परिषद चेयरपर्सन भारती सैनी, व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल, मार्केट कमेटी के निवर्तमान चेयरमैन जेपी सैनी, गुरु गोबिंद स्कूल के प्रधान सरदार गुरमेल सिंह, कंवर सिंह कलवाड़ी, समाजसेवी सुरेश पाल, अधिवक्ता रतनलाल सैनी, सैनी समाज के प्रधान भगवानदास सैनी, महा सचिव केसरी नंदन, रामजी लाल, मुंशी राम, सचिव राजेंद्र सैनी, पूर्व प्रधान प्रेम भगत, भूषण कुमार के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

admin
Author: admin