गांधीबड़ी में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को खाली पड़ी स्कूल की दो मंजिला बिल्डिंग में खोलने की मांग
गांधीबड़ी में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को खाली पड़ी स्कूल की दो मंजिला बिल्डिंग में खोलने की मांग
शुक्रवार से विद्यालय पर तालाबंदी का निर्णय
-नियामत जमाला-
भादरा, 30 सितंबर /भादरा क्षेत्र के गांव गांधीबड़ी के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित करने के सरकार के निर्णय के विरोध में गांव के भगतसिंह चौक में ग्रामीणों ने गुरुवार को सभा कर परिवर्तित विद्यालय को गांव में खाली पड़ी स्कूल की दो मंजिला बिल्डिंग में खोलने की मांग की है, वहीं साथ ही इस मांग को लेकर शुक्रवार से राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय पर तालाबंदी कर विद्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांधीबड़ी के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, जिसको महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया गया हैं उसमें करीब 300 छात्राएं अध्ययनरत है जो लगभग गरीब ,कमजोर व पिछड़े परिवारों से है।ऐसे में विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करने से इन छात्राओं की शिक्षा प्रभावित होगी। उन्हें अन्यत्र प्रवेश लेना पड़ेगा या शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा जबकि गांव गांधीबड़ी में बालिका विद्यालय की 2 मंजिला बिल्डिंग खाली पड़ी है। जिसमें अलग से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोला जा सकता हैं।जिससे सरकार की गांव में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की मंशा पूरी हो जाएगी और राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की शिक्षा भी बाधित नहीं होगी। इस सभा को किसान नेता महेन्द्र गुर्जर, भाजयुमो जिला महामंत्री रवि बंसल व पंचायत समिति सदस्य करन बेनीवाल आदि ने सम्बोधित किया। जबकि अर्जुन गुर्जर, लिछमण कड़वासरा, रामकुमार कांटीवाल, भागीरथ ढाका, रामेश्वर बेनीवाल, भंवर सेठ, शौकीन खां, मुस्ताक खां, रजाक खां, प्रेम खाती, धर्मपाल छीम्पा, नरेश नैन अन्य ग्रामीण
एवं राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की अनेक छात्राएं भी मौजूद थी।
फोटो_गांधीबड़ी में सभा दौरान मौजूद छात्राएं व ग्रामीण