DESH KI AAWAJ

वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर का पाटोत्सव व चुनाव आज

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर फुलियाकला, जिला भीलवाड़ा का आज , शुक्रवार को पाटोत्सव व चुनाव हेतू आम सभा होगी। समिति अध्यक्ष व पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव कादेड़ा ने बताया कि सुबह सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद महाआरती होगी। दोपहर में समाज की महत्वपूर्ण चुनाव सभा में नवीन कार्यकारिणी का लोकतांत्रिक व्यवस्था से चयन किया जायेगा। सभा के दौरान मन्दिर एवं धर्मशाला भवन का वर्ष 2024-25 के आय – व्यय का लेखा-जोखा भी समाज के सामने प्रस्तुत किया जायेगा। इसके साथ ही धर्मशाला भवन की वर्तमान प्रगति एवं भविष्य की विकास योजनाओं पर भी चर्चा की जायेगी।

admin
Author: admin