DESH KI AAWAJ

रामगंज अजमेर के दामोदर लाल ने अपना पार्थिव शरीर मेडिकल शिक्षा व शोध के लिए दान किया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। रामगंज अजमेर के निवासी 69 वर्षीय दामोदर लाल जी का निधन शुक्रवार सुबह हृदय गति रुकने से हो गया। अपनी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका पार्थिव शरीर मेडिकल शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध के लिए दान कर दिया गया। उनके रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनकी देह को एंबुलेंस द्वारा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर लाया गया । उनके निधन के बाद परिवार ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया।
जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल सामरिया ने कृतज्ञता ज़ाहिर करते हुए देह दान ग्रहण किया। अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ सुनील माथुर, एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ विकास सक्सेना एवं समस्त फैकल्टी तथा रेजिडेंट डॉक्टर इस मौके पर मौजूद रहे। प्रधानाचार्य डॉ अनिल सामरिया ने परिजनों के इस कदम की सराहना की। उनके इस कदम से चिकित्सकों को शिक्षा, प्रशिक्षण एवं शोध कार्य में मदद मिलेगी।
इस पुण्य कार्य में महावीर इंटरनेशनल एव लायंस क्लब ने अपना विशेष सहयोग प्रदान और मोटिवेशन किया।

admin
Author: admin