देरांठू हाईवे स्थित अवैध मजार को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। राष्ट्रीय राजमार्ग नसीराबाद के डिप्टी आफिस के पास देरांठू ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध मजार की आड़ में साम्प्रदायिक विशेष के व्यक्ति द्बारा अतिक्रमण कर रखा है। साथ ही मजार की आड़ में अनैतिक कार्य व ग्रामीणों को गुमराह कर धर्मान्तरण करने की जानकारी पर विश्व हिन्दू परिषद नसीराबाद के पदाधिकारियों ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव को ज्ञापन सौंप कर अवैध मजार को हटवाकर पास के भी अतिक्रमण को हटवाने की मांग रखी है। ज्ञापन में बताया कि इस अवैध मजार के मोलवी द्बारा हिन्दू महिलाओं को गुमराह कर अनैतिक कार्य करने , दो हिन्दू महिलाओं का धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने की जानकारी दी गई। साथ ही इस मजार के मोलवी के खिलाफ चन्देरिया (चित्तोड) निवासी महिला संतोष पत्नी गोरी शंकर खटीक ने भी 17 जून 2025 को नसीराबाद सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा अपने आदमी को मोलवी नदीम ने गुमराह कर 10-12 महिने तक रखा, वह उसे काले कपड़े पहना दिए थे । अपने पति को लेने गई महिला के साथ मोलवी ने मारपीट कर भगा दिया था। रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । जिस पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष जसवंत गुर्जर के हस्तक्षेप व ग्रामीणों की और से कार्रवाई की सूचना पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को मोलवी से छुड़वा कर महिला के साथ भेजा। देरांठू ग्राम पंचायत की इस भूमि पर बनी अवैध मजार को हटवाने हेतू देरांठू सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ देरांठू, दिलवाड़ा, दिलवाडी, बेवन्जा, लोहरवाड़ा के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद को कुछ माह पूर्व भी ज्ञापन सौंपा था। उक्त मोलवी झाड़ फूंक की आड़ में आस पास के कई ग्रामीणो को बर्बाद कर चुका है । प्रशासन द्बारा उक्त अतिक्रमण नहीं हटाने पर आस पास के ग्रामीण कुछ भी कार्यवाही कर सकते हैं, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा । उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते समय विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष जसवन्त गुर्जर, सुरेश सांखला, घीसू पथरिया, सीताराम पंडित, कमल मेहरा सहित कई अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।


