DESH KI AAWAJ

दुग्ध उत्पादकों ने सरस डेयरी द्बारा दुग्ध उत्पादको को 10 रुपए प्रति फैट प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर चेयरमेन चौधरी का किया आभार व्यक्त

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के कोटा रोड स्थित लोहरवाड़ा के सती माता मंदिर परिसर में दुग्ध उत्पादको का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्रीनगर जोन के सभी दुग्ध समिति सदस्य, दूध सचिव एवं सरस डेयरी लोहरवाड़ा के व्यवस्थापक हेमराज जाट के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस मौके पर श्रीनगर जोन के सभी दुग्ध समिति अध्यक्षों एवं स्थानीय दुग्ध उत्पादक किसानों ने अजमेर सरस डेयरी के चेयरमैन रामचंद्र चौधरी द्वारा दुग्ध उत्पादकों को 10 रुपए प्रति फैट प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों दुग्ध उत्पादकों एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने कहा कि चेयरमैन रामचंद्र चौधरी द्वारा लिया गया यह निर्णय किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है, जिससे दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता कैलाश लांबा, श्रीनगर जोन अध्यक्ष कल्याणमल तिहारी, अजमेर को-ऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष शिवराज जाट, पूर्व सरपंच रामधन जाट, सरपंच शोकारण जाट, भाजपा नेता भागचंद जाट, लोहरवाड़ा के पूर्व को-ऑपरेटिव व्यवस्थापक जगदीश माहेश्वरी, समाजसेवी हगामी लाल माली, सरवाड़ उपप्रधान जसराज चौधरी, नेमीचंद काला हनुमंतिया, महेंद्र जाट (जसवंतपुरा), प्रदीप सिंह राठौड़ (रामपुरा), जसराज गियाड (भटियाणी), श्रीलाल ईतड़, रामस्वरूप जाट (सूरजपुरा), कैलाश चंद (मोराझड़ी), जगन्नाथ, शिवलहरी वैष्णव , श्रीराम काला, राजू वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव, नंदराम जाट एवं स्थानीय डेयरी अध्यक्ष विजय लाल जाट सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही उपस्थित किसानों से सरस डेयरी को अधिक से अधिक दूध आपूर्ति करने की अपील की गई, ताकि डेयरी को मजबूती मिले और किसानों को बेहतर लाभ मिल सके।

admin
Author: admin