रोटरी क्लब नसीराबाद द्बारा भीषण सर्दी को देखते हुए जरुरत मंदों को बांटे कम्बल
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा शहर में पड़ रही भीषण सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों गरीब व्यक्तियो को सहायता देने के सार्थक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष झंवर ने बताया कि 3 जनवरी को रात्रि को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मरीज और उनके परिजनों को गर्म दूध का निशुल्क वितरण किया गया और 5 जनवरी को सिटी थाने के पास , सिटी थाने के प्रभारी सी आई पंकज कुमार के सानिध्य में जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए।
सेक्रेटरी हेमंत जैन ने बताया कि कुल 150 कंबल बांटे गए हैं । वही आगे तीसरे चरण में स्कूलों में स्वेटर, टोपे , मौजे इत्यादि बांटे जायेंगे।
रोटरी क्लब के अमित तापड़िया एवम् विजय मेहरा के अनुसार इन 150 कंबलों का वितरण सिटी थाने के पास कच्ची बस्ती में,
पेट्रोल क्षेत्र में लोहार बस्ती में और
नेताजी स्कूल के पीछे झोपड़िया में रहने वाले गरीब जरूरतमंदों को यह कंबल बांटे गए। भागचंद झंवर ने बताया कि इस सेवा के कार्य में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा । इस कार्य में रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष झवर ,
हेमंत जैन,
अमित तापड़िया,
विजय मेहरा,
नंदकिशोर गर्ग, भागचंद झंवर,
भीकम मुनोट, चंद्रशेखर गढ़वाल, सुनील कयाल,
प्रतीक जिंदल,
आशीष गोयल,
विजय अजमेरा ,
नितेश गर्ग ,
दयाल मिरचंदानी, जितेश अग्रवाल,
श्रीमती गायत्री झवर, श्रीमती पूजा झवर, श्रीमती मधु गर्ग ने कंबल वितरण में पूरा सहयोग किया और पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


