केकड़ी में वैष्णव समाज की अहम बैठक हुई आयोजित, बैठक में रामानंदाचार्य जयन्ती व निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन पर हुआ मंथन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। केकड़ी
शहर के अजमेर रोड , कृष्णा नगर स्थित वैष्णव समाज छात्रावास परिसर में मंगलवार को प्रातः 11 बजे वैष्णव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता छात्रावास पूर्व अध्यक्ष बजरंग दास वैष्णव ने की। बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों, एवं कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समिति के संगठन मंत्री परमेश्वर वैष्णव अरनिया ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के आगामी कार्यक्रमों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
रामानंदाचार्य जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 9 जनवरी को रामानंदाचार्य जयंती बड़े ही उत्साह, श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाई जाए। इस अवसर पर केकड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वैष्णव समाज बंधुओ ने भाग लेंगे। कार्यक्रम को समाज की एकता, संस्कृति और विचारधारा को सशक्त करने वाला बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
केकड़ी में पहली बार होगा वैष्णव समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन
बैठक में एक ऐतिहासिक एवं समाजोपयोगी निर्णय लेते हुए छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने जानकारी दी कि 1 मई 2026 को वैष्णव समाज छात्रावास समिति के नेतृत्व में केकड़ी शहर में प्रथम बार आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा।
यह सम्मेलन समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सहारा बनेगा तथा सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर सादगीपूर्ण एवं आदर्श विवाह की प्रेरणा देगा।
उन्होंने बताया कि विवाह सम्मेलन से जुड़ी समितियों का गठन, आयोजन स्थल का चयन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा आगामी बैठक में की जाएगी, ताकि कार्यक्रम को सुनियोजित और सफल बनाया जा सके।
समाजबंधुओं की सक्रिय भागीदारी
बैठक में प्रमुख रूप से रही जिसमें सीताराम वैष्णव डाबर, परमेश्वर वैष्णव अरनिया, रामस्वरूप वैष्णव चौसला, बजरंगदास वैष्णव बडला, रामधन वैष्णव शेषपुरा, रमेश वैष्णव सराना, दिनेश वैष्णव, महावीर वैष्णव सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे। सभी ने समाजहित में लिए गए निर्णयों का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
समाज की एकता और सेवा का संदेश
बैठक का समापन समाज में एकता, सेवा, संस्कार और संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ। उपस्थित समाजबंधुओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा देंगे और युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का कार्य करेंगे।


