स्काउट गाइड संघ नसीराबाद से 5 रोवर , 4 रेंजर का छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय रोवर रेंजर जंबूरी के लिए हुआ चयन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । राजस्थान राज्य स्काउट गाइड संघ नसीराबाद से 5 रोवर 4 रेंजर का भारत स्काउट एंड गाइड के इतिहास में प्रथम बार आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रोवर रेंजर जंबूरी छत्तीसगढ़ के लिए राजस्थान राज्य के ग्रुप में चयन हुआ है। स्थानीय संघ नसीराबाद की सचिव उषा विजयवर्गीय ने बताया कि श्री गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय से 2 रोवर आदित्य गुर्जर, रामराज गुर्जर, स्वामी विवेकानंद रोवर क्रू से 3 रोवर निखिल कुमार, प्रियांशु स्वामी, चंदन मौर्य व राजकीय कन्या महाविद्यालय से 2 रेंजर शालू चौधरी, पायल रावत, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद से 2 रेंजर मनीषा वैष्णव, अंजली चौधरी को सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य अनीता खुराना ने बताया की भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ में 9 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रथम रोवर रेंजर जंबूरी में भाग लेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संस्कृति का आदान-प्रदान के साथ सेवा भावना नेतृत्व विकास पर्यावरण जागरूकता व वैश्विक मित्रता को बढ़ावा देना है|
CO स्काउट अजमेर नरेंद्र खोरवाल, गाइड अजमेर श्रीमती अनीता तिवारी, प्रभरी सहायक जिला कमिश्नर हेमंत कुमार मिश्रा CBEO श्रीनगर, प्राचार्य सोनाली गोयल, रेंजर लीडर अनिता राय सिंघानिया, प्रधानाचार्य श्रीमती सूरज देवी चौहान ने सभी प्रतिभागियों का चयन होने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते बधाई दी है ।

