झडवासा विधालय में दो दिवसीय एसएमसी, एसडीएमसी प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम झड़वासा में दो दिवसीय एसएमसी एसडीएमसी प्रक्षिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया की मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झड़वासा में चलने वाला दो दिवसीय एसएमसी व एसडीएमसी प्रशिक्षण समाप्त हुआ जिसमें झड़वासा पीईईओ क्षेत्र के झड़वासा, रसूलपुरा, निजामपुरा व मोतीपुरा के एसएमसी व एसडीएमसी के कई सदस्यों ने भाग लिया।
उक्त प्रशिक्षण में दक्ष प्रक्षिक्षक कौशल्या यादव ने विद्यालय में एसएमसी व एसडीएमसी एजेंसी के गठन व कार्यप्रणाली, विद्यालय को मिलने वाला जनसहयोग, आधार, जनाधार, नामांकन, विद्यालय में बच्चों का ठहराव, परीक्षा तैयारी व अन्य विविध विषयों पर बातचीत कर समझाया गया।
प्रक्षिक्षण के दौरान बीएलओ चिरंजी लाल धूड़िया ने भी वोट सूची में नए नाम जुड़वाने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया
इस मौके पर भंवर सिंह गौड़, एसएमसी अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, मांगीलाल जाट, ग्यारसी लाल खारोल, शिवराज जाट, तेजमल जाट, नारायण फारक, बाबू लाल खारोल, प्रभारी रामदेव खाती उपस्थित थे।


