DESH KI AAWAJ

नसीराबाद छावनी परिषद की अहम बैठक आज- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अवार्ड से लेकर विकास कार्यों पर आज होगा मंथन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद छावनी परिषद आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने जा रही है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अवॉर्ड एवं छावनी क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति को लेकर पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह बैठक आज मंगलवार की सायं 4 बजे छावनी परिषद कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित होगी। बैठक में छावनी परिषद द्वारा सभी पत्रकारगणों को सादर आमंत्रित किया गया है, ताकि परिषद की उपलब्धियों, योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजना को सीधे मीडिया के समक्ष रखा जा सके। माना जा रहा है कि बैठक में छावनी परिषद की कार्यप्रणाली, स्वच्छता, अधोसंरचना, विकास परियोजनाओं एवं प्रशासनिक प्रयासों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
हालांकि, इस बैठक को लेकर छावनी क्षेत्र के नागरिकों की निगाहें भी टिकी हुई हैं। जल आपूर्ति, सड़कें, जलभराव, प्रकाश व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं आज भी कई इलाकों में अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच पाई हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन जमीनी समस्याओं पर भी गंभीर चर्चा होती है या नहीं।
सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ. नीतीश कुमार गुप्ता इन जनसमस्याओं को कितनी प्राथमिकता देते हैं और क्या पत्रकारों के सवालों के माध्यम से परिषद को आईना दिखाया जाएगा। यह बैठक न केवल एक औपचारिक संवाद है, बल्कि छावनी प्रशासन की जवाबदेही और पारदर्शिता की कसौटी भी साबित हो सकती है। अब देखना यह है कि बैठक से छावनी क्षेत्र को सिर्फ उपलब्धियों की जानकारी मिलती है या मूलभूत सुविधाओं के समाधान की ठोस दिशा भी तय होती है।

admin
Author: admin