DESH KI AAWAJ

अद्वैत सेंटर में विश्व दिव्यांगता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अद्वैत सेंटर में गुरुवार को विश्व दिव्यांगता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आस्था गर्ग तथा उनकी माता श्रीमती अनीता गर्ग (सेवानिवृत्त सरकारी अध्यापिका) ने शिरकत की। इस अवसर पर विख्यात फैशन डिजाइनर जस्प्रीत सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही संस्था की मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि मनायें जा रहे पखवाड़ा के तहत 15 दिन तक दिव्यांग जागरूकता के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों ने खूब सराहा। बच्चों का आत्मविश्वास और उत्साह पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आया।
कार्यक्रम के समापन पर बच्चों और अतिथियों ने संयुक्त रूप से “अद्वैत” के नाम पर हैंड प्रिंटिंग गतिविधि में भाग लिया। यह गतिविधि समावेशन और एकता का प्रतीक बनकर उभरी, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। विश्व दिव्यांगता दिवस का यह आयोजन अद्वैत सेंटर में स्नेह, सम्मान और समावेशन के संदेश के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

admin
Author: admin