DESH KI AAWAJ

जयकार समाज विकास सेवा संस्थान पुष्कर ने नगर परिषद पुष्कर से भूमि आवंटन की करी मांग

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। जयकार समाज विकास सेवा संस्थान पुष्कर ने
राजस्थान सरकार जयपुर को पत्र लिखकर पुष्कर में समाज को भूमि आवंटित करवाने की मांग रखी । जयकार समाज विकास सेवा संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष गजानंद राव ने बताया कि 2021मे पुष्कर में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर पालिका/परिषद पुष्कर में छात्रावास भूमि आवंटन पत्रावली प्रस्तुत कर समाज के छात्रावास हेतू भूमि आवंटित करवाने हेतु आवेदन किया था। जयकार समाज विकास सेवा संस्थान पुष्कर (राज ) द्बारा नगर परिषद को 17-9-2021 को सभी चाही गई दस्तावेज सहित नगर परिषद पुष्कर अधिशाषी अधिकारी के नाम का मांगा गया 5000/- का डी डी भी संलग्न कर पत्रावली प्रस्तुत की गई,जिस पर उक्त अधिशाषी अधिकारी द्वारा सामाचार पत्र में आपत्ति आमंत्रित कर ली गई। किंतु आज तक भूमि आवंटन नहीं की है।जब भी जानकारी चाही गई तब ही लेआउट प्लान का बार बार अग्रिम कार्यवाही बाबत सरकार अथवा उच्चाधिकारियों को भेजा गया बता कर इतिश्री कर ली गई है। जिसमें खसरा नंबर 815 में आबंटन की पत्रावली प्रस्तुत की गई। अध्यक्ष राव ने समाज के बच्चों के हितार्थ बनने वाले छात्रावास को दृष्टिपात करते हुए उक्त संस्था को छात्रावास हेतु पुष्कर नगर परिषद से शीघ्र भूमि आवंटन कराने की मांग मुख्यमंत्री से की ।

admin
Author: admin