DESH KI AAWAJ

राजस्थान ग्रामीण पत्रकार संघ द्बारा आयोजित अजमेर संभागीय सम्मेलन होकरा (पुष्कर) स्थित बोधि रिसोर्ट में हुआ आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। राजस्थान ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा आयोजित अजमेर संभागीय सम्मेलन बुधवार को होकरा (पुष्कर) स्थित बोधि रिसोर्ट में बुधवार को उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में संभाग भर से बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार शामिल हुए और पत्रकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।
सम्मेलन मे
कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत मुख्य अतिथि रहे। वही
विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य सचेतक एवं केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, पूर्व विधायक किशनगढ़ सुरेश टांक, पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले सुरेंद्र चतुर्वेदी, श्री राम प्रजापत व विजेंद्र प्रजापति जॉली उपस्थित रहे।
सम्मेलन में आये अतिथियों ने ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियों, आज की मीडिया परिस्थिति और पत्रकारों की सुरक्षा पर गहन विचार व्यक्त किए।
सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने भी मंच से अपनी समस्याओं को मुखरता से रखते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकार अक्सर जोखिमों में रहते हैं, ग्रामीण पत्रकारों को कई बार दबाव, धमकियाँ और असुरक्षित परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है, परंतु उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस क़ानूनी व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग सबसे ज़ोरदार रही। जिस पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे सुरेश सिंह रावत ने पत्रकारों के मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि सरकार पत्रकार सुरक्षा को लेकर सकारात्मक है और आवश्यक सुझाव उच्च स्तर पर पहुंचाए जाएंगे। सम्मेलन में आये अतिथियों का संघ के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया और कहा कि पत्रकार हितों व सुरक्षा को लेकर संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। अजमेर संभागीय सम्मेलन पत्रकारों की आवाज़ और एकजुटता का सशक्त मंच साबित हुआ।

admin
Author: admin