DESH KI AAWAJ

दिलवाडी को मिली 25 करोड़ की सौगात, देवनारायण आवासीय विद्यालय भवन का हुआ शिलान्यास

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र के दिलवाडी मे केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना व विधायक रामस्वरूप लांबा ने भूमि पूजन किया। दिलवाड़ी में 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय देवनारायण आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह शुक्रवार को 12.15 बजे विधिवत् सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना तथा नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पंडित नरेन्द्र दाधीच द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन शुरू हुआ और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण व विद्यार्थी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। ग्रामीणों ने अतिथियों का गर्मजोशी से 51 किलो की माला व साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील एवं विकासोन्मुख नीतियों के कारण प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। दिलवाड़ी में बनने वाला देवनारायण आवासीय विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवासीय सुविधा मिलने से ग्रामीण व वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह विद्यालय नसीराबाद क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान विशेष रूप से छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा, जहां उन्हें सुरक्षित, आधुनिक और प्रेरणादायी वातावरण में शिक्षा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नसीराबाद क्षेत्र वर्षों से देवनारायण योजना के लाभ से वंचित था, लेकिन वर्तमान सरकार के प्रयासों से अब शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं।
साथ ही बालिका आवासीय विद्यालय के लिए मोके पर भूमि उपलब्ध करवाने पर दिलवाडी वासियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणो ने भवन निर्माण के लिए 56 करोड‌ की भुमि उपलब्ध करवाई है। भडाणा ने ठेकेदार व सम्बन्धित कम्पनी को कार्य निर्माण में मेटेरियल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा विकास को गति देने में यह आवासीय विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। क्षेत्र में लंबे समय से ऐसे संस्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा देवनारायण बोर्ड का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यालय के प्रस्तावित डिजाइन, सुविधाओं तथा भविष्य की शैक्षिक योजनाओं पर चर्चा की और इसे क्षेत्र की तरक्की में एक मील का पत्थर बताया। मंच संचालन अशोक वैष्णव व महावीर प्रसाद वैष्णव ने किया।
आयोजनकर्ता पूर्व सरपंच घीसालाल गुर्जर,धनराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह, रामगोपाल कुवाडा, हरि गुर्जर,हरदयाल जांगिड़, गणेश गुर्जर सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा।
कार्य क्रम में सैकड़ों ग्रामीण मोजूद रहे।

admin
Author: admin