DESH KI AAWAJ

नसीराबाद स्थापना दिवस पर गुरुवार को श्री युवक पठनालय में होगा कार्यक्रम आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गांधी चौक स्थित श्री युवक पठनालय परिवार द्वारा पठनालय प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह सायंकाल 5 बजे आयोजित किया गया है। प्रवीण चन्द गदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण कुमार यादव, अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी नगरपालिका पिंटूलाल जाट तथा विशिष्ट अतिथि सदस्य छावनी परिषद सुशील गदिया होंगे। इस पुनीत मौके पर गणमान्य कवियों द्वारा काव्य पाठ भी किया जायेगा। साथ ही इस अवसर पर समाजसेवा में गतिशील नगर के संस्थानों सहित प्रबुद्ध पत्रकार बंधुओं व कविवरों को भी सम्मानित किया जायेगा। गदिया ने सभी नगर वासियों से इस पुनीत मौके पर पधारकर समारोह के सहभागी बनने हेतु आग्रह किया है।

admin
Author: admin