DESH KI AAWAJ

सप्त शक्ति संगमचन्द्र नाथ आदर्श विधा मन्दिर में आयोजित हुआ शक्ति संगम , राष्ट्र निर्माण में मां की श्रेष्ठ भूमिका – श्री मति सुषमा सोनी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। विद्या भारती संस्थान, अजमेर द्वारा संचालित श्री चन्द्रनाथ आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, नसीराबाद के तत्वावधान मे विद्यालय परिसर मे सप्तशक्ति मातृ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुमन बैरवा , मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा सोनी , मुख्य वक्ता श्रीमती मेघा सैनी, कार्यक्रम संयोजिका बिंदिया गुर्जर द्वारा मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम सह संयोजिका श्रीमती संतोष सैनी और सुनीता दीदी प्रमुख ने सप्तशक्ति कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता श्रीमती मेघा सैनी कुटुंब प्रबोधन पर अपने संबोधन में बताया कि प्रत्येक महापुरुष के जीवन में उन्नति करने हेतु उनकी माता का श्रेष्ठ योगदान होता है। मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा सोनी ने राष्ट्र निर्माण की दिशा पर विचार प्रकट हुए करते हुए कहा राष्ट्र निर्माण में नारी की भूमिका अहम है। माता भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर देश निर्माण में अपना उत्कर्ष योगदान दे सकती है। नन्हीं बालिकाओं द्वारा सुंदर गीत की प्रस्तुति की गई। बालिकाओं द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई, रानी पद्मावती, माता सीता,और सावित्रीबाई फुले का रूप धारण किया। कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाली महिलाओं को पारितोषिक देकर उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी आये अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में ग्राम की 40 महिलाओ ने तथा सभी दीदी का विशेष योगदान रहा।

admin
Author: admin