DESH KI AAWAJ

अजमेर में आपसी झगड़े में दो महिलाओं की वाहन से कुचल कर निर्मम हत्या*

ब्रेकिंग न्यूज

अजमेर में आपसी झगड़े में दो महिलाओं की वाहन से कुचल कर निर्मम हत्या

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। अजमेर के सिविल लाइन थाना इलाका स्थित एमडीएस यूनिवर्सिटी के निकट कायड़ चौराहा पर देर रात की घटना,
मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस और जिला पुलिस की आला अधिकारी पहुंचे हैं मृतक महिलाओं की बॉडी को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया है,
झगड़ा एक ही समुदाय के लोगों तथा आपसी रिश्तेदारों के बीच हुआ बताया जा रहा है,
ग़ुस्साए लोगों ने वाहन को तेज रफ्तार में इधर से उधर दौड़ाया, जिसकी चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है तथा जांच जारी है।

admin
Author: admin