देरांठू रोड स्थित जांगिड़ स्टोन पर स्टोन कटिंग मशीन का विधिवत हुआ उद्घाटन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। नसीराबाद के देरांठू रोड स्थित गोरमिया तालाब के नजदीक जांगिड़ स्टोन पर विजयादशमी को पंडित दिनेश दाधीच द्बारा मन्त्रोंचार के साथ सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ व भागचंद जांगिड़, भंवरलाल जांगिड़, खान्यालाल जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड़, महावीर जांगिड़ व प्रोपराइटर धनराज जांगिड़ द्बारा फीता काटकर विधिवत मशीन का उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जांगिड़ समाज के गणमान्य लोगों के साथ व्यापारी गण उपस्थित थे। धनराज जांगिड़ ने बताया कि यहां सीएनजी आर्ट वर्क का कार्य भी मशीनों द्बारा किफायती रेट के साथ किया जा रहा है।


