अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर नसीराबाद क्षेत्र के शतायु मतदाताओं का सम्मान किया गया
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के पावन अवसर पर बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नसीराबाद के शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नसीराबाद के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव ने स्थानीय स्तर पर 100 वर्ष से अधिक आयु की वरिष्ठतम मतदाता श्रीमती भवरी देवी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान, जयपुर की ओर से प्रेषित बधाई एवं शुभकामना पत्र ससम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर यादव ने कहा कि लोकतंत्र की सुदृढ़ता एवं सशक्तता में वरिष्ठ मतदाताओं का योगदान अनुपमेय है। उन्होंने शतायु मतदाताओं की लोकतांत्रिक चेतना एवं अनुकरणीय मतदान निष्ठा को क्षेत्र के युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणा-स्रोत बताया।
इस दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र के समस्त शतायु मतदाताओं (100 वर्ष एवं उससे अधिक आयु) को उनके निवास पर जाकर अथवा सामूहिक रूप से बी.एल.ओ. द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी का बधाई एवं शुभकामना संदेश भेंट किया गया।


