DESH KI AAWAJ

राजगढ़ धाम पर धूमधाम से भरा लक्खी मेला, आस्था का लगा अद्भुत नजारा, अखण्ड ज्योति के दर्शन हेतू भक्तों में मंची होड़

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। अजमेर जिले के नसीराबाद उपखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ में विशाल छठ मेला बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दिव्य और भव्य मेले में देश-प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भैरवनाथ और मां कालका के दर्शनों के लिए पहुंचे। मेला स्थल पर आस्था का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने कतारों में लगकर बाबा भैरवनाथ और मां कालिका के साथ सर्व धर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की विशेष परिक्रमा कर मन्नतें मांगी और अपनी बुराइयों और नशों का त्याग किया। पूरा धाम परिसर बाबा भैरव के जयकारों और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ् के नारों से गूंज उठा। देशभर से श्रद्धालु झंडों के साथ जुलूस के रूप में धाम पहुंचे जा कि एक लाख के आकड़े को भी पार कर गई। इस विशाल छठ मेले में कई प्रमुख राजनेताओं और विशिष्ट व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बाबा भैरवनाथ के चरणों में ढोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। राजनेताओं का आगमन इस धार्मिक स्थल के प्रति व्यापक जन आस्था और महत्व को दर्शाता है। धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के सान्निध्य में और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मेला प्रबंधन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गईं। चिकित्सा, पेयजल, यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जिसके चलते यह विशाल आयोजन शांतिपूर्ण और सफल रहा। पुलिस और यातायात विभाग ने भीड़ की अधिकता के बावजूद यातायात को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री मसाणिया भैरव धाम का यह छठ मेला अंधविश्वास और कुरीतियों को त्यागने तथा नशामुक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है। इस सफल आयोजन ने एक बार फिर बाबा भैरवनाथ के प्रति भक्तों के अटूट विश्वास को सिद्ध किया है। चम्पालाल महाराज द्वारा चक्की वाले बाबा के मंदिर पर उसके बाद बाबा भैरव मां कालिका के साथ प्राचीन मंदिर वीर तेजा जी महाराज की पूजा अर्चना करी। विशाल छठ मेले के अवसर पर प्रातः चम्पालाल महाराज के सान्ध्यि में हजारों श्रद्धालुओं ने चक्की वाले मंदिर से शोभायात्रा निकाली। छठ मेले पर चम्पालाल महाराज के कर कमलो द्वारा ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया गया। भागीरथ चौधरी केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार, प्रकाश जैन सर्वधर्म मैत्री संध अध्यक्ष, फादर क्रॉसमोस शेखावत, महेन्द्र सिंह रलावता अजमेर मौजूद रहे। जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा व्यवस्था व पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। शोभायात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं के श्रीमुख से बाबा भैरव व माँ काली के घोष से राजगढ़ धाम गुजांयमान हो गया। माँ कालिका के मंदिर पहुँचे। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया व शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। छठ मेले के पावन शुभअवसर पर एम.एल.डी. कन्या महाविद्यालय केकड़ी की छात्राओं ने बाबा भैरव व माँ कालिका के मनभावन भजनों की प्रस्तुति देकर आए हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मेले में श्रद्धालुओ की एक लाख से अधिक भारी भीड़ ने बाबा भैरव, माँ कालिका, धाम पर चल रही अखण्ड़ ज्योति के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की । श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा उस समय देखने को मिला जब मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा हेतु हजारों की संख्या मं भक्त पहुंचे। शनिवार रात से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई। ढोल-नगाड़ों, भजन गायिका ज्योति सेनी ने बाबा भैरव के मधुर भजनो की प्रस्तुतिया दी जिससे उपस्थित जन सैलाब नाचने को मजबूर हो गया। भजन-कीर्तन और बाबा के जयकारों के बीच भक्तों ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु परिक्रमा की। भैरव धाम में नवरात्रा महोत्सव के तहत प्रज्वलित अखंड ज्योत के दर्शन तथा चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के एि भी श्रद्धालुओं और भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओ को अपनी बारी के लिये घण्टो तक कतारबद्ध रूप में इन्तजार करना पड़ा। हजारों श्रद्धालु की भीड़ में बाबा भैरव व माँ कालिका के साथ चम्पालाल महाराज के नाम के जयकारे गुंजायमान रहे। छठ मेले पर श्रद्वालुओं के साथ बस, कार, टेम्पो व दोपहिया का भी भारी सैलाब उमड़ा जिसके चलते धाम पर दो किलोमीटर दूर ही वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई। छठ मेले के अवसर पर ग्राम राजगढ़ में चप्पे-चप्पे पर दुकानें शनिवार दोपहर से ही सजना शुरू हो गई थी। मेले में कई प्रकार की दुकानें लगी व श्रद्धालुओं ने इनका लुफ्त उठाया। धाम़ पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चम्पालाल महाराज ने छठ मेले के अवसर पर राजगढ़ धाम पर आये हजारों की तादाद में श्रद्धालुआ को भ्रूण हत्या को रोकने व बेटियों को पढ़ाने के लिये संकल्प दिलाया। श्री मसाणिया भैरव धाम पर छठ मेले का समापन सांयकाल महाआरती के साथ चम्पालाल महाराज के द्वारा किया गया। समापन आरती मे विशेष पूजा अर्चना के साथ बाबा भैरवनाथ व माँ कालिका को छप्पन भोग के प्रसाद का भोग लगाया गया। चम्पालाल महाराज ने आए हुए हजारों श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए कहा कि बेटियाँ अपने खुद का सौभाग्य लेकर आती है। जिस परिवार पर माँ लक्ष्मीजी की कृपा होती है वहाँ वह खुद बेटी का अवतार लेकर आती है। महाराज ने छठ मेले पर हजारों श्रृद्धालुओं को गुरूदेवश्री ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। महाराज ने कहा कि नशा नाश का कारण है एवं नशा अपराध की जड़ है, नशे से परिवार बिगड़ता है। समाज और परिवार की खुशहाली की पहचान नशा मुक्त हो हर इंसान और बोतल फोड़ो,नशा छोड़ो,घर को जोड़ो। भैरव धाम राजगढ़ पर चल रहे नशामुक्ति अभियान में अब तक लाखों की संख्या में श्रद्वालुओ ने नशे का त्याग कर अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन यापन कर रहे है। छठ मेले के अवसर पर राजगढ़ धाम पर हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब, कनाड़ा, नेपाल, हिसार,के साथ प्रदेश के अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, सरवाड़, जयपुर, भरतपुर, झुंझुंनु, सीकर, भरतपुर, बीकानेर, चुरू, सुजानगढ़, भीलवाड़ा, कोटा, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, विजयनगर, बगरू, अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ आदि जगहो से लगभग 800 झण्डे बाबा भैरव व माँ कालिका के श्री चरणो में चढाये। छठ मेले में पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह राठौड़, निदेशक स्वामी न्यज कमल किशनानी, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद देवीलाल यादव, जरनैल सिंह वृताधिकारी नसीराबाद, मेला मजिस्ट्रेट व नसीराबाद तहसीलदार नानूलाल यादव, अशोक बिशू थाना अधिकारी नसीराबाद सदर,रजि जाफरी नसीराबाद दरगाह सदर आदि ने भैरव बाबा व माँ कालिका का आशीर्वाद प्राप्त किया। छठ मेले की व्यवस्था को संभालने के लिये ठिकाना राजगढ के प्रेम सिंह गौेड़, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन के साथ रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, राजकुमार चावडा, विजय सिंह भवानीखेड़ा, सुनील मेहता, विनय, श्याम शर्मा, कैलाश सेन, महेन्द्र सेन, कमल शर्मा, पदम जैन, कुलदीप, सलीम, धर्मेन्द्र, कन्हैयालाल, देवानन्द, प्रकाश रांका, राजकुमार चावडा, महेन्द्र रावत, मनीष चौहान, श्याम, जितेन्द्र आदि भी मौजूद रहे।

admin
Author: admin