DESH KI AAWAJ

तीन फोन, आईपैड, फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद…पकड़ा गया यौन शोषण का आरोपी Chaityanand Saraswati

दिल्ली | डीसीपी दक्षिण-पश्चिम, अमित गोयल ने कहा, “हमने एक टीम बनाई थी और पिछले तीन दिनों से हम पार्थ सार्टी उर्फ चैत्यानंद सरस्वती की तलाश में विभिन्न राज्यों – हरियाणा, राजस्थान, यूपी और यहां तक कि पश्चिम बंगाल में भी तलाशी ले रहे थे। हमें कल रात सफलता मिली जब हम उसे आगरा में पकड़ने में सफल रहे। उसकी पहचान की गई, उसे गिरफ्तार किया गया और दिल्ली लाया गया। आगे की जांच जारी रहेगी। हमने तीन फोन और एक आईपैड बरामद किया है, जिसकी जांच की जाएगी। फर्जी विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए गए हैं, जिसमें उसे ब्रिक्स और संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाला भारत सरकार का अधिकारी बताया गया है… गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हर दिन अपना ठिकाना बदल रहा था। वह मुख्य रूप से मथुरा, वृंदावन और आगरा में रहता था… उसे छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है और हम आज उसकी पुलिस रिमांड मांगेंगे।”

admin
Author: admin